MP News: दतिया में पुलिस को देखते ही भागे जुआरी, कुएं में जा गिरे, एक की मौत

|
MP News: दतिया में पुलिस को देखते ही भागे जुआरी, कुएं में जा गिरे, एक की मौत

Datia: मध्य प्रदेश के दतिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ पुलिस ने 1 जुए के फड़ पर छापेमारी कर दी। इस के चलते वहां उपस्थित लोग पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे, तभी कुछ लोग कुएं में गिर गए।

इनमें एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से लोग नाराज हो गए तथा पुलिस को खदेड़ दिया। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।

खबर के मुताबिक, पुलिस को दतिया के थरेट ग्राम में जुआ खेले जाने की खबर प्राप्त हुई थी। तत्पश्चात, थरेट पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मार दिया। इस के चलते पुलिस को देखकर जुआरी इधर-उधर भागने लगे। इस के चलते भागते वक़्त कुछ जुआरी कुएं में गिर गए।

इनमें से कुछ तो कुएं से निकल गए, मगर एक युवक नहीं निकल पाया। कुएं में डूबकर उसकी मौत हो गई। कुएं में गिरने से हुई युवक की मौत के पश्चात् गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा उन्होंने विरोध करते हुए पुलिस को खडेड़ दिया। इस के चलते पुलिस जैसे तैसे मौके से जान बचाकर भागी। 

गांव के लोगों का आरोप है कि सभी लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने बिना कारण उनके साथ मारपीट की। आक्रोशित लोगों ने डेढ़ 2 घंटे तक रास्ते को जाम रखा। इस पूरे मामले की खबर प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने गांव के लोगों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। काफी समझाने के बाद गांव के लोगों ने जाम खोला।

Tags

Share this story

featured

Trending