MP News: बोरवेल में फंसी सृष्टि को बचाने के लिए अभियान तेज, दिल्ली से रोबोटिक टीम पहुंची

|
MP News: बोरवेल में फंसी सृष्टि को बचाने के लिए अभियान तेज, दिल्ली से रोबोटिक टीम पहुंची

संवाददाता, अंकित कुमार

Borewell Rescue Sehore News: सीहोर के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए बचाव अभियान बीते मंगलवार से जारी है। अब बच्ची को बाहर निकालने के लिए दिल्ली से रोबोटिक टीम बुलाई गई है।

दिल्ली की रोबोटिक टीम ने बोरवेल में रोबोट भेजकर सृष्टि की स्थिति पता कर ली है। रोबोट के डेटा के अनुसार बच्ची 150 फीट की गहराई में पानी में डूबी है। अभी तक बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका है। फिलहाल बच्ची की हालत कैसी है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।बीते करीब 45 घंटे से बोरवेल में फंसी सृष्टि को बचाने के लिए अब रोबोटिक टीम को बुलाया गया है। रोबोटिक टीम सुबह करीब 9:30 बजे सीहोर के बड़ी मुंगावली पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। रोबोटिक एक्सपर्ट ने रोबोट को बोरवेल में डाला था, जिसके बाद अब उसके डेटा को स्कैन कर बच्ची की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। बच्ची की स्थिति जानने के बाद वापस रोबोट को बोरवेल में डाला जाएगा और सृष्टि को निकाला जाएगा। बता दें, सृष्टि के बचाने के लिए 40 घंटे से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना को भी बुलाया गया था। काफी प्रयासों के बाद एनडीआरएफ और सेना के जवानों को सफलता नहीं मिली, जिसके बाद अब रोबोटिक टीम को बुलाया गया है। 35 फीट तक की खुदाई कर बच्ची को बचाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन बीच में चट्टानें आ जाने के चलते खुदाई रोकना पड़ी।

जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि 3 सदस्यों की टीम दिल्ली से रातभर ड्राइव कर सड़क मार्ग से सीहोर पहुंची है। इस टीम ने कुछ दिनों पहले जामनगर में ऐसे ही मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, जिसमें उन्हें सफलता मिली थी।

बच्ची को बचाने की कवायद जारी है। इस बीच भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सीहोर पहुंचीं। उन्होंने वहां बोरवेल में गिरी बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली और बच्ची के परिजनों से भी मुलाकात की है।

रस्सी की मदद से जवान बच्ची को बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं, वह रस्सी में फंसी थी और उसे ऊपर की ओर खींचा जा रहा था, लेकिन इसी दौरान वह रस्सी से वापस नीचे की ओर फिसल गई। 

सृष्टि को बचाने के लिए सेना बचाव अभियान में जुटी है। बच्ची को बोरवेल में गिरे 27 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। बच्ची को बाहर निकालने के लिए हुक का सहारा लिया जा रहा था, ताकि उसे हुक में फंसा कर बाहर लाया जा सके, लेकिन उसे बाहर निकालने की अब तक की सारी कोशिशें विफल हो चुकी हैं। सेना सृष्टि को सकुशल बाहर निकालने में जुटी है। वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीहोर में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का काम जारी है। आर्मी भी बच्ची के रेस्क्यू के लिए आ रही है। एनडीआरएफ और  एसडीआरएफ पहले से रेस्क्यू के काम में लगी हैं। बच्ची रेस्क्यू के दौरान खिसक कर 100 फ़ीट गहराई में चली गई है। बच्ची को बोरवेल से निकालने के सारे प्रयास किये जा रहे हैं।

सृष्टि को सुरक्षित बाहर लाने के लिए लगातार बचाव अभियान जारी है।  पथरीली जमीन आने के कारण फिलहाल खुदाई रोक दी गई है। अब बोरवेल में हुक डालकर बच्ची को निकलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बच्ची गहराई में चली गई है, जिसके चलते बचाव अभियान में मुश्किलें सामने आ रही हैं।

मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे जब बच्ची गिरी थी तो वह 29 फीट की गहराई में फंसी थी, लेकिन बुधवार सुबह तक वह 50 फीट नीचे जा पहुंची। उसे निकालने के लिए 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से 5 फीट की दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा था। एनडीआरएफ और एसडीईआरफ की टीम लोकल पुलिस प्रशासन के साथ रेस्क्यू में जुटी हैं। पत्थरों के कारण 28 फीट खुदाई ही हो पाई है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे खुले बोरवेल में ढाई साल की मासूम सृष्टि गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए मंगलवार दोपहर से ही राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जिस खुले बोरवेल में बच्ची गिरी है उसकी गहराई करीब 300 फीट है। बच्ची पहले 29 फीट की गहराई में फंसी थी, लेकिन अब 100 फीट नीचे जा चुकी है। उसे पाइप के जरिए ऑक्सीजन और खाने-पीने की सामग्री पहुंचाई जा रही है। वहीं, अब बच्ची के काफी गहराई में गिर जाने के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची को बचाने के लिए सेना को बुलाया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को हर संभव कोशिश कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Tags

Share this story

featured

Trending