MP News: विदिशा से चुनाव लड़ेंगे शिवराज सिंह चौहान, भोपाल सीट का ऑफर था ठुकराया
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा में चुनावी दंगल में उतारा गया है।
बताया जा रहा था कि उनको भोपाल सीट से लड़ने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने विदिशा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। ऐसे में अब उन्हें विदिशा सीट से ही उम्मीदवार बनाया गया है।
इस समय विदिशा सीट से रमाकांत भार्गव सांसद है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में शैलेंद्र पटेल को हराया था। विदिशा सीट बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है। वहीं इस सीट से शिवराज सिंह चौहान के नाम की घोषणा होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी का आभार जताया है और कहा है कि वह जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 2, 2024
विदिशा…
शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट में लिखा, विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया। एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश की जनता के दिल में हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी। हर दिल से आवाज आ रही है कि "अबकी बार, फिर मोदी सरकार"