नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट, 'आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद तकलीफ देता है'

|
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट, 'आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद तकलीफ देता है'

Chandigarh: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं। नवजोत ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार उनकी डेराबस्सी के एक प्राइवेटअस्पताल में सर्जरी की गई।

नवजोत कौर ने जेल में बंद पति का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक ऐसे अपराध के लिए जेल में बंद हैं जो उन्होंने किया ही नहीं। इसमें जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें माफ कर दीजिए। भावुक पोस्ट में नवजोत कौर ने कहा कि हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद तकलीफ देता है। यह कलयुग है।

नवजोत ने पोस्ट में आगे लिखा, माफ कीजिएगा आपका इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि यह स्टेज 2 आक्रामक कैंसर है। आज सर्जरी के लिए जा रही हूं। किसी को दोष नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह भगवान की योजना है।

कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-"मुझे खेद है कि आपको सर्जरी करानी पड़ेगी। गनीमत रही कि समय पर इसका पता चल गया। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। वाहेगुरु मेहर करण'

Tags

Share this story

featured

Trending