ओडिशा में नक्‍सलियों का आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ टीम के 3 जवान घायल

|
ओडिशा में नक्‍सलियों का आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ टीम के 3 जवान घायल

Bhubaneswar: ओडिशा में बौध और कंधमाल जिले की सीमा पर स्थित बटेपंगा जंगल में संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शुक्रवार को 'स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप' (एसओजी) के 3जवान घायल हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) एक तरह का विस्फोटक पदार्थ होता है. घटना तब हुई, जब इलाके में माओवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना पर एसओजी की टीम ने एक खोजबीन अभियान शुरू किया था.

महानिरीक्षक देव दत्त सिंह ने कहा, ''सभी 3 जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं और प्राथमिक उपचार के बाद वे दोबारा अभियान में शामिल हो गये हैं.'' बौध के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने कहा कि अभियान को तेज कर दिया गया है, क्योंकि जंगल में उग्रवादियों की उपस्थिति की आशंका है. बौध जिले में पिछले साल 23 दिसंबर को मनमुंडा क्षेत्र में नालीकुम्भा जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

Tags

Share this story

featured

Trending