PM Modi Jaipur Visit: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर, भगवा रंग में रंगे नजर आये

PM Modi Jaipur Visit: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर, भगवा रंग में रंगे नजर आये 

Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत किया।

पीएम नरेंद्र मोदी के स्‍वागत में पिंक सिटी जयपुर को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है। पूरा गुलाबी नजर जयपुर इस समय भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है।

पीएम मोदी जयपुर में हो रही 58वीं पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (डीजी-आईजी) कॉन्‍फ्रेंस में शिकरत करेंगे और भाजपा पदाधिकारियों व भाजपा विधायकों की बैठक लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भजनलाल शर्मा सरकार के पूरे मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा.

शाम करीब 6 बजे जयपुर पहुंची पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे। यहां पर पार्टी पदाधिकारियों व विधायकों से मुलाकात व रात्रि भोजन करेंगे। भाजपा मुख्‍यालय में करीब 3 घंटे रुकेंगे।

राजस्‍थान में 115 सीटें जीतकर भजन लाल शर्मा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा दौरा। पहले 15 दिसंबर को सीएम भजन लाल शर्मा, उप मुख्‍यमंत्री दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे।

पीएम नरेंद्र मोदी अपने इस बार के दौरे में जयपुर में लगातार 3 दिन तक रुकेंगे। यह पहला मौका है जबकि पीएम जयपुर में तीन दिन ठहरेंगे। इनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी जयपुर पहुंचे हैं।

बता दें कि देश में आतंरिक सुरक्षा, एआई, साइबर अपराध समेत कई विषयों पर जयपुर में डीजी-आईजी कॉन्‍फ्रेंस 2024 में हो रही हैं, जिसमें देश के 28 राज्‍यों के पुलिस महानिदेशक व केंद्र की सभी जांच एजेंसियों के मुखिया शामिल हो रहे हैं।

Share this story