Priyanka Gandhi In MP: धार में बोलीं प्रियंका गांधी- अडानी सरकार के साथ मिलकर एक दिन में कमा रहे 1600 करोड़, किसान 27 रुपए

Priyanka Gandhi In MP: धार में बोलीं प्रियंका गांधी- अडानी सरकार के साथ मिलकर एक दिन में कमा रहे 1600 करोड़, किसान 27 रुपए

संवाददाता अंकित कुमार 

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा को संबोधित करने प्रियंका गांधी सोमवार को एमपी दौरे पर आईं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एमपी के धार जिला पहुंची. यहां उन्होंने धार के कुक्षी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने जहां आडानी का जिक्र किया तो वहीं ज्वलंत मुद्दा यानि की केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के वायरल वीडियो पर भी निशाना साधा. इतना ही नहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महंगाई और प्याज के दामों पर भी बात की.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कुक्षी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सामने चुनाव है, आप जिसको चुनना चाहते हैं चुनिए, अगर एक बार बीजेपी को मौका देना चाहते हैं, तो दे सकते हैं. अगर जनता चाहती है कि आप पर अत्याचार बढ़े, बेरोजगारी और महंगाई बढ़े, आपको को कोई मौका न मिले. इनके पैसे बढ़ते जाएं, महल बनते जाएं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री के बेटे वायरल वीडियो का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अभी केंद्र के एक कृषि मंत्री के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों-सौ करोड़ की बात हो रही है.

महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहा है, जबकि देश का किसान एक दिन में 27 रुपए कमा रहा है. अडानी सरकारी की मदद से 16सौ करोड़ कमा रहा है. पीएम मोदी लाखों का सूट पहनते हैं. 8 हजार करोड़ के हेलीकॉप्टर में घूमते हैं. मोदी जी ने 8 हजार करोड़ के 2 हवाई जहाज खरीद है. 16 हजार करोड़ के हेलीकॉप्टर में एक अकेला इंसान घूमता है. 20 हजार करोड़ का खर्च इन्होंने संसद के सुंदरीकरण में किया. मोदी सरकार बड़ी-बड़ी इमारते बना रहे हैं, लेकिन किसानों का बकाया नहीं दे सकते हैं.

प्रियंका गांधी ने जनता से सवाल किया क्या इन 5-6 सालों में आपको कोई तरक्की मिली है. 18 सालों में आपको कोई तरक्की नहीं मिली. बीच में जो कांग्रेस की सरकार आई थी, लेकिन इन्होंने पैसे देकर सरकार गिरा दी. बीजेपी द्वारा की जा रही घोषणाएं खोखली है. अपने-अपने बच्चों को बढ़ाएंगे, हजारों-करोड़ के लोन माफ करा देंगे, लेकिन प्रदेश की जनता को कुछ नहीं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा मैं वोट नहीं बल्कि जागरुकता मांगने आई हूं. उन्होंने कहा कि आप इंदिरा गांधी को इसलिए याद नहीं करते क्योंकि उन्होंने कोई खोखली घोषणाएं की हो, बल्कि उन्होंने आपको आपका जल-जंगल और जमीन का अधिकार दिया है.

वहीं प्रियंका गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी पर भी भाषण दिया. उन्होंने कहा कि आज एमपी ही नहीं बल्कि देश में भी बेरोजगारी है. आज देश में जो बेरोजगारी है, वो 45 साल से देश में नहीं रही. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 90 प्रतिशत से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं, बीजेपी की सरकार है फिर भी ऐसा क्यों है?. वहीं महंगाई पर उन्होंने कहा कि देश में पहले टमाटर का दाम बढ़ा, अब प्याज का भी दाम बढ़ गया है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो पीएम मोदी कहते थे कि सचिन सेंचुरी मारेगा या प्याज? अब मैं बीजेपी सरकार से पूछना चाहती हूं कि विराट और प्याज दोनों की सेंचुरी हो गई है. आपकी ही सरकार है, इस पर आप क्या बोलेंगे.

Share this story