Punjab News: कैबिनेट मंत्री के अश्लील सीडी कांड पर घिरी भगवंत सरकार, कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा वीडियो
Punjab: पंजाब में भगवंत मान सरकार एक बार विपक्ष के निशाने पर है. इस बार राज्य सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर कांग्रेस और बीजेपी ने अश्लील सीडी कांड का आरोप लगाया है. इसमें पंजाब कांग्रेस के विधायक और ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब सरकार के एक मंत्री के दो आपत्तिजनक वीडियो अपने पास होने का दावा किया है.
सुखपाल खैहरा के मुताबिक उन्होंने ये वीडियो फॉरेंसिक जांच के लिए पंजाब के गवर्नर को सौंप दिए हैं. सुखपाल खैहरा ने कहा कि वो नहीं चाहते कि वीडियो पब्लिक डोमेन में आए और समाज पर इनका दुष्प्रभाव पड़े. हालांकि सुखपाल खैहरा ने मंत्री के नाम का अब तक खुलासा नहीं किया है.
हालांकि सुखपाल खैहरा ने अभी आपने आरोपों में मंत्री का नाम सार्वजनिक नहीं किया था. लेकिन दिल्ली बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बकायदा पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क का नाम लेकर इन आरोपों को गंभीर बताया है और दावा किया है कि मंत्री आज इस्तीफा दे देंगे और सीएम भगवंत मान इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. हालांकि चंडीगढ़ स्थित पंजाब सचिवालय में बुलाई गई सीएम की सुबह 7:30 की प्रेस कॉन्फ्रेंस पंजाब के सरकारी दफ्तरों के कामकाज के वक्त में किए गए बदलाव को लेकर बताई जा रही है.
Highly obscene video of AAP Minister Lal Chand Kataruchak has been submitted to Governor Punjab.
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 1, 2023
The minister has tendered his resignation & CM Bhagwant Mann would do a Press Conf of the same in morning.
AAP Punjab is busy managing its scandals.
His Viral video is the #Badlaav
पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क पर विपक्षी पार्टियों के द्वारा अश्लील सीडी कांड के आरोपों पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जवाब देते हुए आरोपों को निराधार बताया और मंत्री के इस्तीफे की खबरों को भी खारिज कर दिया. सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर कोई वीडियो है तो अब तक सामने आना चाहिए था और इस्तीफा हो सकता है कि मनजिंदर सिंह को भेजा हो तभी वो मंत्री के इस्तीफे की बात कर रहे हैं.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि सिरसा सुखपाल खैहरा और बिक्रम सिंह मजीठिया की तिकड़ी है जोकि इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं. कभी ये लोग मिलकर आरोप लगाते हैं तो कभी अलग-अलग होकर लेकिन इनके आरोपों में कोई दम नहीं है. सुखपाल खैहरा तो वैसे भी कई राजनीतिक पार्टियां बदल चुके हैं उनकी बात पर क्या भरोसा करना.
वहीं कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस को ये वीडियो जांच के लिए सौंप दिये गए तो मामले को रफा-दफा किया जा सकता है. इसीलिए उन्होंने मांग की कि गवर्नर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं. कांग्रेस नेता खैहरा ने दावा किया कि उन्होंने पंजाब के राज्यपाल से मिलकर एक मंत्री से जुड़े दो आपत्तिजनक वीडियो सौंपे हैं.
खैहरा ने बताया कि इसमें एक वीडियो 4 मिनट का है जबकि दूसरा वीडियो 8 मिनट का है. उन्होंने राज्यपाल से कहा है कि वो इन वीडियोज की वेरिफिकेशन करवाएं, जांच करवाएं. साइबर सेल से इन वीडियोज की वेरिफिकेशन होनी बहुत जरूरी है.
अगर हम ये वीडियोज पंजाब पुलिस को दे देते तो वो मामले को दबा देते और रफा-दफा भी कर देते. अगर ये वीडियो सही है तो फिर इस तरह के मंत्री को कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाता है. कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि वो जांच कराकर मुख्यमंत्री से ऐसे मंत्री को कैबिनेट से हटाने की सिफारिश करें.