Punjab Office Timings Chang: पंजाब की भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, अब सुबह 7.30 बजे खुलेंगे सरकारी ऑफिस, जानिए बजह

Punjab Office Timings Chang: पंजाब की भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, अब सुबह 7.30 बजे खुलेंगे सरकारी ऑफिस 

Punjab: भगवंत मान सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी सरकारी विभागों की खुलने और बंद होने की टाइमिंग में बदलाव का ऐलान किया है. नए आदेश के मुताबिक राज्य में अब सरकारी विभागों के ऑफिस सुबह 7.30 बजे खुल जाएंगे और दोपहर 2 बजे तक बंद हो जाएंगे.

फैसले का ऐलान करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को सुबह-सुबह चंड़ीगढ़ स्थित पंजाब सचिवालय पहुंचेकर ऑफिस का काम काज शुरू कर दिया. सरकार के इस फैसले के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने ऑफिस टाइमिंग में बदलाव का फैसला सभी कर्मचारियों से बातचीत के बाद लिया है और सभी ने इसका स्वागत भी किया है.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार है. जून-जुलाई में बेहद गर्मी की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में लोग अब सुबह-सुबह अपने कामकाज निपटा कर अपने दफ्तरों में जा सकेंगे. 7.30 बजे तक सूरज पूरी तरह से निकल चुका होगा और बच्चों के स्कूलों की छुट्टी अब परिवारों के साथ होगी. इस फैसले के बाद अब कर्मचारी परिवार के साथ ज्यादा समय दे पाएंगे.

मान सरकार का इस फैसले पर 15 जुलाई तक अमल होगी. उसके बाद फिर से ऑफिस पुराने टाइमिंग (सुबह 9 बजे से 5 बजे तक) के आधार पर खुलेंगे और बंद होंगे. सरकार ने इस फैसले के पीछे बिजली की बचत करना बताया है. सरकार का कहना है कि सरकारी दफ्तरों के जल्दी बंद होने से 350 मेगावाट बिजली की खपत कम होगी. सरकारी दफ्तरों के 17 से 18 करोड़ मासिक बिजली के बिल कम होंगे. पीक ऑवर में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी.

सरकारी ऑफिसों के टाइमिंग में बदलाव की वजह से इंडस्ट्री और किसानों को मिलने वाली बिजली सप्लाई में कटौती नहीं होगी. सरकार का मानना है कि भीषण गर्मी की वजह से सरकारी ऑफिसों में बिजली की भारी खपत होती थी.

Share this story