Purnia News: बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 बच्चियों समेत 5 की मौत

|
Purnia News: बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 बच्चियों समेत 5 की मौत

Purnia Road Accident: बिहार के पूर्णिया में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां मरंगा थाना के समीप बारातियों से भरी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। भिड़त इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए।

इसमें दो बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक अररिया जिले के रहने वाले थे। घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भंसिया गांव निवासी मोहम्मद हासिम के बेटे असलम की बारात खगड़िा जिले के मानसी स्थित वंदना गांव में सैयद के यहां जा रही थी। इसमें कुछ लोग दूसरे वाहनों में थे। अर्टिगा कार में कुल 14 लोग सवार थे। पूर्णिया बायपास मरंगा के नजीक चालक ने कंट्रोल खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हादसे की जानकारी मिलते की मरंगा थानाध्यक्ष पंकज आनंद व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला गया। सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Tags

Share this story

featured

Trending