Rajasthan: राजस्थान के स्कूलों में हिजाब बैन, शिक्षा मंत्री दिलावर ने ड्रेस कोड को लेकर दिया आदेश

Rajasthan: राजस्थान के स्कूलों में हिजाब बैन, शिक्षा मंत्री दिलावर ने ड्रेस कोड को लेकर दिया आदेश

Jaipur: राजस्थान के जयपुर में हिजाब को लेकर स्कूली छात्राओं द्वारा विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल की कुछ मुस्लिम छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एनुएल फंक्शन के अवसर पर स्थानीय MLA बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, उन्होंने यहां पर आकर हिजाब को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि जो स्कूल हाल ही में बने हैं, उसे लेकर जांच की जाएगी। स्कूल में किसी भी प्रकार का धर्मांतरण का काम नहीं होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह भी कहा कि जिस स्कूल में सरस्वती मां की प्रतिमा, चित्र नहीं होगा उस स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल की मुस्लिम छात्राओं का आरोप है कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को आमंत्रित किया गया था। मगर, भाजपा विधायक ने स्कूल में आकर हिजाब को लेकर बातें कहीं, उन्होंने धार्मिक नारे भी लगवाए जो कि हमें बिलकुल मंजूर नहीं हैं।

वहीं, विधायक आचार्य ने इस मामले को लेकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी है। उन्होंने कहा है कि, सरकारी कार्यक्रम में मुझे बच्चे अलग अलग तरह की यूनिफॉर्म में दिख रहे थे। पूछने पर महिला प्रिंसिपल ने कहा कि मुस्लिम छात्राएं अपने मजहब के हिसाब से कपड़े पहनकर आती हैं। इसी को लेकर मैंने कहा कि फिर हिंदू बच्चे भी अलग-अलग कपड़े पहनकर आएंगे, तो कैसा लगेगा? यदि स्कूल में ही अनुशासन नहीं होगा तो क्या मतलब? मगर अब कुछ लोग मेरे भाषण को लेकर राजनीति करने लगे हैं।

Share this story