Rajasthan News: सीकर में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
Sikar: अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, ई-फाइल निस्तारण तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ऑनलाइन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। एडीएम ने विशेष रूप से ई-फाइल डिस्पोजल का समय कम करने पर बल देते हुए विद्युत विभाग सहित सभी विभागों को लंबित प्रकरणों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषक कल्याण कोष—फार्म पॉन्ड, तारबंदी योजना एवं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को खाली एवं बंद पड़े विद्यालयों की रिपोर्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें चिन्हित कर वहां पर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा सकें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन अभियान, अटल ज्ञान केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन, अमृत योजना एवं पंच गौरव योजना में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रगति लाने के निर्देश दिए।
एडीएम रतन कुमार ने पंच गौरव योजना में आईईसी गतिविधियों के लिए कार्य योजना तैयार करने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, गिव अप अभियान में सुधार लाने तथा कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, कृषक कल्याण कोष, आरोग्य मंदिर, लखपति दीदी, कृषि सखी सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुमार ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं में की गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कालीबाई स्कूटी योजना में उच्च शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खाटूश्यामजी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन की कार्रवाई करने तथा रैवासा धाम में पैनोरमा निर्माण के लिए भूमि आवंटन प्रस्ताव तैयार करने, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को पाँच दिवस में निस्तारण करने एवं मुख्यमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक में ई-श्रम पोर्टल पर मनरेगा कर्मियों, बाल वाहिनियों के चालक-परिचालक, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का पंजीकरण करवाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अशोक चौधरी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जलदाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, डीटीओ ताराचंद बंजारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

