Rajasthan News: देश के विकास में पुरुषार्थी समाज की महती भूमिका- वन राज्यमंत्री संजय शर्मा

|
Rajasthan News: देश के विकास में पुरुषार्थी समाज की महती भूमिका- वन राज्यमंत्री संजय शर्मा 

Jaipur: वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने रविवार को अलवर जिला स्थित प्रताप ऑडिटोरियम में पुरुषार्थी जिला समिति अलवर द्वारा आयोजित अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत कर समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। 

वन राज्यमंत्री श्री शर्मा ने पुरूषार्थी समाज की कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारत माता की सेवा करने और देश के नव निर्माण में पुरुषार्थी समाज की महती भूमिका रही है। देश की आजादी के आंदोलन में गुलामी बेडियों को तोडने के लिए शहीद भगत सिंह जैसे सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानी इसी समाज ने दिए है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढाने में पुरूषार्थी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अलवर में पुरुषार्थी समिति की ओर से युवा और प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करना प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया तथा उनको प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा है कि जो समाज अच्छी शिक्षा ग्रहण करेगा वो निश्चित रूप से आगे बढेगा। उन्होंने पंजाबी बोर्ड के गठन, पुरुषार्थी समाज की कोचिंग और स्कूल के लिए जमीन आवंटन कराने आदि की मांग पर सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया।  

रामगढ विधायक श्री सुखवंत सिंह ने कहा कि अलवर जिले के पुरुषार्थी समाज ने सेवा के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है। समाज द्वारा सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर मानवता की सेवा की भावना से सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय कदम है और इससे अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर जिला पुरुषार्थी समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप कालरा ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन श्री दिनेश शर्मा एवं श्री सुरेश नागपाल ने किया। इस दौरान प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में पुरूषार्थी समाज के लोग मौजूद रहे। 

जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना-

इससे पहले वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने अपने निवास स्थान 201 रघुमार्ग पर जनसुनवाई कर विभिन्न स्थानों से पेयजल, विद्युत, सडक, पुलिस आदि की परिवेदनाएं लेकर आए फरियादियों की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि फरियादियों की समस्याओं का निराकरण होने पर उन्हें सूचित कर उनके संतुष्टि स्तर में वृद्धि करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि अधिकारी एवं कर्मचारी आमजन की समस्याओं की प्राथमिकता से सुनवाई करें। इस कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

Tags

Share this story

featured

Trending