Rajasthan News: वरिष्ठ निजी सचिव पदोन्नति पर सर्वसमाज ने किया सर्वेश माथुर का सम्मान
Sikar: जिला कलेक्टर के निजी सचिव सर्वेश माथुर को वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर पदोन्नति मिलने पर सर्वसमाज की ओर से कलेक्ट्रेट के लॉन में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें साफा, माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। समारोह में लक्ष्मणगढ़ के ओमप्रकाश कुमावत, दिनेश बियाणी, अनुज सिहोटिया, गजानंद कुमावत तथा बलवंत सिंह चिराणा ने सर्वेश माथुर की उल्लेखनीय सेवाओं की सराहना करते हुए अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम में श्रीराम कुमावत,अमित दीवान,श्रीराम एएसआई कंट्रोल रूम, ईओ लक्ष्मणगढ़ नवनीत कुमावत,छगन शास्त्री, सम्पत चेजारा,सत्येन्द्र आर्य,निदेश, सुभाष बसावा,प्रकाश कुमावत,आनन्द सिहोटिया, दिनेश सिहोटिया, मुख्य अभियन्ता रामावतार, सुवालाल पूर्व आईएएस सहित सभी उपस्थितजनों ने सर्वेश माथुर को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

