UP: सहारनपुर में थाना सदर बाजार कोतवाली में तैनात दरोगा चलती ट्रेन के सामने कूदा, ड्राइवर ने लगाया ब्रेक फिर भी...

UP: सहारनपुर में थाना सदर बाजार कोतवाली में तैनात दरोगा चलती ट्रेन के सामने कूदा, ड्राइवर ने लगाया ब्रेक फिर भी...

UP News: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना सदर बाजार कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने गृहकलेश से तंग आकर खुदकुशी करने की कोशिश की. दरोगा ने एसबीडी अस्पताल पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है.

जब ड्राइवर ने देखा तो उसने ब्रेक मारे जिसकी वजह से दरोगा बच गया. हालांकि ट्रेन से टक्कर की वजह से दरोगा को काफी चोटें आई हैं. दरोगा को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

सहारनपुर के सदर बाज़ार कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा ने शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की है. सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा ने सदर थाना इलाके के ही ब्रजेश नगर एसबीडी अस्पताल पुल के नीचे एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है. लेकिन, समय रहते ट्रेन पायलट ने ब्रेक मार दिए जिसकी वजह से दरोगा की जान बच गई. हालांकि इस हादसे में सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा के शरीर पर ट्रेन का पहिया चढ़ते-चढ़ते बच गया.

घटनास्थल पर आस-पास कई लोग खड़े थे, जिन्होंने सब इंस्पेक्टर की ये हालत देखी और तुरंत उनके पास पहुंच गए. सब इंस्पेक्टर को जो कि ट्रेन के टायर के नीचे फंस गए थे उन्हें निकाला गया. आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने कूदने की इस कोशिश में सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा बुरी तरह घायल हो गए. योगेंद्र शर्मा के सिर पर काफी चोट आई है, साथ ही उनके एक हाथ मे फ़्रैक्चर भी हो गया.

स्थानीय लोगों ने घायल सब इंस्पेक्टर योगेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. इसके अलावा पुलिस विभाग ने उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है. सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा उत्तरप्रदेश के ही बुलंदशहर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहे थे. माना जा रहा है कि आज उसी पारिवारिक तनाव के चलते उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया. इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.

Share this story