Road accident: असम के तिनसुकिया जिले में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत जबकि 12 घायल

|
Road accident: असम के तिनसुकिया जिले में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत जबकि 12 घायल

Tinsukia: असम के तिनसुकिया जिले के काकपत्थर के बोर-डिराक में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार लोग टाटा मैजिक में सवार थे. हादसे के वक्त वे लोग दुमदुमा के साप्ताहिक बाजार से डिराक सोंजन गांव स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में ट्रक और टाटा मैजिक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. स्थानीय सूत्र ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर भारी मात्रा में शराब पीकर अरुणाचल प्रदेश की ओर से आ रहा था.

पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान बिनीता (बिली) बरुआ, रीना गोगोई, मिहिधर निओग, पाबेन मारन, कुलाई मेश, पल्लवी दहोतिया के रूप में की गई है. घायलों में अतुल गोगोई, बुरांजीत मारन, जोनाली मारन, बिकाश निओग, गोलेश्वर मारन, मोनो मारन, यशोदा मारन, लक्ष्मीमणि मारन, इलाता मारन, पिंकी मारन शामिल हैं.

Tags

Share this story

featured

Trending