Sikar News: सजग लाडो अभियान के तहत बेटियों को पढाया जागरुकता का पाठ

|
Sikar News: सजग लाडो अभियान के तहत बेटियों को पढाया जागरुकता का पाठ
Sikar: उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग सीकर राजेन्द्र कुमार चौधरी के दिशा निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोङ सीकर में शुक्रवार को बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजनान्तर्गत ’सजग लाडो’ अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम-2005, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006, शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012, बालिकाओं को स्वास्थ्य एंव पोषण संबंधी मुद्दों यथा एनीमिया,कुपोषण एंव माहवारी स्वच्छता एंव गुड टच, बेड टच की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग से जेण्डर स्पेशलिस्ट प्रकाश चन्द्र, सखी वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रबंधक विद्या जोशी, परामर्शदाता प्रियंका पारीक, नीतू शर्मा ,प्रधानाचार्य मीरा सैनी, विद्यालय स्टॉफ एंव बालिकाएं उपस्थित रहे।

Tags

Share this story

featured

Trending