Tamil Nadu News: तेनकाशी निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो
Chennai: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंंगलवार को अपना दूसरा रोड शो तेनकाशी में किया। इससे पूर्व उन्होंने रामनाथपुरम में गठबंधन सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में रोड शो किया।
मंगलवार दोपहर अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेनकाशी में रोड शो किया। इस दौरान तेनकाशी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी. जॉन पांडियन उनके साथ थे। दोपहर की तेज धूप के बावजूद काफी संख्या में समर्थकों ने रोड शो में हिस्सा लिया। हालांकि रामनाथपुरम की तरह अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां जनता में किसी प्रकार का संवाद नहीं किया। उन्होंने हाथ जोड़ कर भीड़ का अभिवादन किया।
तेनकाशी तमिलनाडु के 38 जिलों में से एक है, जो तिरुनेलवेली जिले से अलग कर बनाया गया था। तेनकाशी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तमिलनाडु के 39 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है।