बंगाल के इस पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ को 78 साल की उम्र में फिर हुआ प्यार, जानिये कौन है उनकी नई नवेली दुल्हनिया
बंगाल की राजनीति में उस वक्त खलबली मच गई, जब सीपीआई (एम) के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ ने दूसरी शादी रचा ली। पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ ने ये शादी 78 साल की उम्र में की है। ऐसे में हर तरफ बस इसी की चर्चा हो रही है।
लक्ष्मण सेठ ने अपनी दुल्हन के साथ तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया। कोलकाता में आयोजित एक कानूनी समारोह में वे और उनकी दुल्हनिया शादी के बंधन में बंधे। आइये आपको बताते हैं लक्ष्मण सेठ की नई पत्नी मानशी डे के बारे में.
एक कॉमन दोस्त के जरिये लक्ष्मण सेठ और मानशी डे की मुलाकात हुई थी। मानशी डे कोलकाता की रहने वाली हैं और एक फाइव स्टार होटल में प्रमुख के तौर पर काम करती हैं। पहले दोनों की बीच बातचीत हुई और फिर ये धीरे धीरे प्यार में बदल गई। समय के साथ दोनों का रिश्ता भी मजबूत होता चला गया। इसके बाद हाल ही में खबर आई कि दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।\
पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ ने शुरुआत में तो अपनी पत्नी का नाम ऑफिशियल नहीं किया लेकिन बाद में दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल होने लगीं। इसके बाद लोगों में जिज्ञासा जागी कि आखिर सेठ ने किस महिला से ब्याह रचाया है।
दरअसल, साल 2016 में सीपीआई के कद्दावर नेता सेठ की पहली पत्नी तमालिका पांडा सेठ की मौत हो गई थी। पहली पत्नी से उनके 2 बच्चे हैं। तमलुक के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ की उम्र अभी 78 साल है। ऐसे में वे इस उम्र में दूसरी शादी के बंधन में बंधे।
शादी के बाद उन्होंने मीडिया से बात भी की। पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ ने बताया कि पहली पत्नी के गुजरने के बाद उन्हें काफी अकेलापन लग रहा था, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला किया। सेठ बोले कि मैं जल्द ही कोलकाता में शादी की रिसेप्शन पार्टी दू्ंगा। पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी इनवाइट किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे।