दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, पलक झपकते ही मौत के आगोश में समा गया परिवार

|
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, पलक झपकते ही मौत के आगोश में समा गया परिवार

Ghaziabad: गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग एक ही परिवार के थे. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में गलत दिशा से आती हुई बस नजर आ रही है जो टीयूवी गाड़ी को टक्कर मार देती है. मामले में बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.

मामला गाजियाबाद में विजयनगर इलाके के पास तिगरी गोल चक्कर के नजदीक नेशनल हाईवे 9 यानी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का है. एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में होती हैं. मंगलवार सुबह करीब 6 बजे यहां एक बस और टीयूवी गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी. बस वाला दिल्ली के गाजीपुर के पास से सीएनजी भरवा कर गलत दिशा से आ रहा था. सामने से उसने टीयूवी गाड़ी को टक्कर मार दी. गाड़ी में बैठे लोग मेरठ से गुड़गांव को जा रहे थे. कार में 8 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है जबकि 2 घायल हैं. मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि कांवड़ियों के लिए गाजियाबाद पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. ट्रैफिक भी कई जगह पर डायवर्ट किया जा रहा है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इस समय ट्रैफिक पहले की तुलना में बढ़ गया है. इसी दौरान इस तरह का हादसा ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मुश्किल साबित हो सकता है. दोनों वाहनों को मौके से हटाया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन नोएडा के बाल भारती स्कूल की बस है, जो खाली जा रही थी.

Tags

Share this story

featured

Trending