केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नामांकन में शामिल हुए, सीएम यादव और पूर्व सीएम शिवराज, रोड शो में दिखाई ताकत

|
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नामांकन में शामिल हुए, सीएम यादव और पूर्व सीएम शिवराज, रोड शो में दिखाई ताकत

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड शो में अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक उनके नामांकन में हजारों की संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ शिवपुरी पहुंचे थे।

रोड शो के दौरान सिंधिया का जगह-जगह स्‍वागत किया गया, जिसके चलते गुना से शिवपुरी तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर बीजेपी के झंडे लहरा रहे थे। खबर के मुताबिक, मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नामांकन से पूर्व टेकरी स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बजरंगबली के दरबार में मत्था टेका

इसके बाद वह कारों के काफिले के साथ गुना से शिवपुरी के रवाना हुए। इस दौरान सीएम मोहन यादव भी उनके साथ रोड शो में उपस्थित रहे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। सिंधिया दोपहर करीब पौने दो बजे शिवपुरी पहुंचे। गुना बायपास से सिंधिया का रोड शो शुरू हुआ।

समर्थकों की जिद पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुले वाहन में सवार हुए। जगह-जगह समर्थक उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नामांकन फॉर्म भरवाया। बता दें कि सिंधिया के काफिले में हजारों की संख्या में चार पहिया वाहनों ने आगरा-मुंबई हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए।

सीएम यादव ने अपने 'X' हैंडल पर लिखा, मोदी जी को लाएंगे, गुना में फिर से कमल खिलाएंगे। आज गुना में बीजेपी के प्रत्याशी सिंधिया के समर्थन में आयोजित रोड शो में सहभागिता की। आज गुनावासियों आपने जिस ऊर्जा एवं उत्साह से अपना प्रेम एवं आशीर्वाद प्रकट किया है, वह अभूतपूर्व है; इसके लिए आपका सहृदय आभार!

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप प्रचंड मतों से कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को पूर्ण करने में अपना योगदान देंगे।

Tags

Share this story

featured

Trending