UP News: बरेली में एक सिपाही ने चौकी के अंदर खुद को मारी गोली, लिखा 'अनैतिक काम करते हैं दरोगा'

|
UP News: बरेली में एक सिपाही ने चौकी के अंदर खुद को मारी गोली, लिखा 'अनैतिक काम करते हैं दरोगा'

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सिपाही ने चौकी के अंदर खुद को गोली मार ली है. एक गोली उसने अपने पेट में मारी तो दूसरी उसकी गर्दन को छिलते हुए निकल गई. सिपाही को गंभीर हालत में बरेली के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से परिजनों ने मेरठ के अस्पताल के लिए रैफर कराया है.

इस घटना से पहले सिपाही ने अपने परिजनों और दोस्तों के वाट्सऐप पर लिखा है कि चौकी इंचार्ज दरोगा अरविंद और कांस्टेबल अमित अनैतिक कार्य करते हैं. ये दोनों उसे चौकी से हटवाना चाहते हैं. इसके लिए आए दिन उसे अपमानित करते रहते हैं.

सिपाही नीरज चौधरी ने लिखा कि अब वह और नहीं झेल सकता, इसलिए खुदकुशी कर रहा है. पुलिस के मुताबिक सिपाही नीरज चौधरी (50) की तैनाती शाही थाना क्षेत्र की दुनका चौकी पर थी. कांस्टेबल द्वारा गोली चलाने से पहले परिजनों और मित्रों का भेजा गया संदेश इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस संदेश में सिपाही नीरज चौधरी ने अपने चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार व कांस्टेबल अमित कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसी के साथ कहा है वह दोनों चाहते हैं कि वह खुद अपना ट्रांसफर करा लें. इसके लिए उसे अपमानित करते हैं. सिपाही नीरज चौधरी ने लिखा है कि वह इनका दुर्व्यवहार काफी दिनों से झेल रहा था, लेकिन अब स्थिति बर्दाश्त के बाहर हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिपाही नीरज चौधरी ने अपनी सरकारी बंदूक से खुद को गोली मारी है. पहली गोली उनकी गर्दन में लगी, जबकि दूसरी गोली उनके पेट में लगी है.चौकी के अंदर जब फायरिंग हुई तो वह कमरे में अकेले थे.

फायरिंग की आवाज सुनकर सभी पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो वह जमीन पर गिर कर तड़प रहे थे. आनन फानन में उन्हें राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. तुरंत मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और नीरज चौधरी के परिजनों को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन मेडिकल कालेज से उन्हें रैफर कर करा मेरठ ले गए हैं.

बता दें हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं और उनका परिवार मुरादाबाद में रहता है. उनका एक बेटा आंशू बरेली की 108 वाहिनी पीएसी में सिपाही है. इस घटना से महकमे में हड़कंप की स्थिति है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

 

Tags

Share this story

featured

Trending