UP News: यूपी के बहराइच में हुआ बड़ा हादसा ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत, कई घायल

|
UP News: यूपी के बहराइच में हुआ बड़ा हादसा ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत, कई घायल

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बहराइच-श्रावस्ती सीमा पर ट्रक और प्राइवेट बस की आपस में टक्कर हुई है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक गुजरात के राजकोट से सवारियों को लेकर बलरामपुर जा रही एक डबल डेकर बस घने कोहरे के कारण देहात कोतवाली इलाके में स्थित धरसवा के पास बलरामपुर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो हादसे को देख दंग रह गए लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

हादसे की गंभीरता का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा सी ओ सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग बस में फंसे हुए थे। बचाव कर्मियों ने फंसे हुए लोगों को बस से बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कालेज भेजवाया जहां पर कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags

Share this story

featured

Trending