UP News: सहारनपुर में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर युवक ने पी शराब, तस्वीर सामने आई तो SSP ने लिया एक्शन

|
UP News: सहारनपुर में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर युवक ने पी शराब, तस्वीर सामने आई तो SSP ने लिया एक्शन

UP: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीने का मामला सामने आया है. इस मामले का फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह होली के आसपास की है.

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर एक व्यक्ति शराब पी रहा था, उसका एक फोटो सामने आया था. यह फोटो होली के आसपास का बताया जा रहा है.

इस फोटो के सामने आने के बाद मामले की जांच की गई. इस दौरान शराब पीने वाले की पहचान इमरान के रूप में हुई, वह खाताखेड़ी का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि इमरान कोतवाली मंडी की खाताखेड़ी पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा था.

वायरल फोटो जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आई तो एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने खाताखेड़ी चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को तुरंत सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही दो दिन पहले पुलिस ने आरोपी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Tags

Share this story

featured

Trending