UP News: वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे आदिवासी और वनवासी समाज के लोग, दर्शन कर बोले जीवन धन्य...

UP News: वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे आदिवासी और वनवासी समाज के लोग, दर्शन कर बोले जीवन धन्य...

UP: वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में रविवार को देश भर के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ो आदिवासी और वनवासी समुदाय के लोग बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंचे। इस आयोजन को मंदिर प्रशासन द्वारा ही कराया गया था।

मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद आदिवासी और वनवासी समुदाय के लोग गदगद नजर आए और लोगों ने कहा कि उनका जीवन धन्य हो गया। इस दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।

मंदिर चौक पर जनजातीय समूह के लोगों द्वारा अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाते हुए नृत्य करके बाबा विश्वनाथ की स्तुति की गई। उसके बाद आदिवासी और वनवासी समुदाय के लोगों को मंदिर के गर्भ गृह में ले जाकर बाबा का स्पर्श दर्शन कराया गया।

दरअसल, मंदिर में भेदभाव और छुआछूत को दूर करने के उद्देश्य से काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनजाति सुरक्षा के बैनर तले देश भर के अलग-अलग इलाकों से आदिवासी वनवासी और जनजाति समूह के लोग एकत्र हुए।

जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश महामंत्री देवनारायण खरवार द्वारा कहा गया कि हम लोगों ने दर्शन पूजन करने के साथ ही हमारे समाज के लोगों की सद्बुद्धि के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जनजाति समूह के जो लोग धर्मांतरण कर चुके हैं उन्हें जनजाति सूची से बाहर कर दिया जाए।

जनजाति समूह भी सनातन परंपरा को मान्यता है और हम लोग सनातन परंपरा को मानने वाले लोग हैं। लेकिन धर्मांतरण कराने वाले लोगों द्वारा हमारे समूह के लोगों का धर्म नष्ट करने की लगातार कोशिश की जा रही है। ऐसे में जिन लोगों ने धर्मांतरण कर लिया है उनको हमारी जनजाति समूह से बाहर करते हुए जनजातीय समाज के साथ न्याय किया जाए।

Share this story