IIT Baba ने सनातन और इस्लाम पर की चर्चा, राष्ट्रपिता को मिले महात्मा टाइटल पर उठाया सवाल

|
IIT Baba ने सनातन और इस्लाम पर की चर्चा, राष्ट्रपिता को मिले महात्मा टाइटल पर उठाया सवाल 

Prayagraj: महाकुंभ में अभय सिंह उर्फ आईआईटियन बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह लगातार मीडिया से बात कर रहे हैं और हर मुद्दे पर अपने विचार रख रहे हैं। उन्होंने सनातन और इस्लाम दोनों पर चर्चा की है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मिला महात्मा टाइटल पर सवाल उठाया है। बाबा अभय ने राष्ट्रपति गांधी को मिली महात्मा की उपाधि को गलत बताया

आईआईटी बाबा अभय सिंह ने कहा कि लोगों को अध्यात्म की समझ नहीं थी इसलिए उन्होंने गांधी को महात्मा की उपाधि दे दी। कैसे महान आत्मा हो गए वह। क्या किया उन्होंने? क्या तप किया उन्होंने? क्या सिद्धि थी उनके पास?

आईआईटी बाबा अभय सिंह ने एक साक्षात्कार में इस्लाम के बारे में कहा कि मुसलमानों से मुझे कोई दिक्कत नहीं लेकिन इस्लाम धर्म अच्छा नहीं है। इस्लाम एक गलत विचारधारा है। यह नफरत सिखाता है। बोलता है कि तू शांति में रह। अरे तो तू भी शांति में रह ना। जब उनसे सनातन धर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा आने वाले समय में सिर्फ सनातन ही रहेगा।
आईआईटियन बाबा का एक न्यूज चैनल से बातचीत का वीडियो चार दिन पहले सामने आया था। उसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने आईआईटी मुम्बई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और कनाडा में 36 लाख के पैकेज की नौकरी छोड़ वैरागी बन गए हैं। वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल रहे थे। देखते ही देखते उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया था।

Tags

Share this story

featured

Trending