लखनऊ में बाघ की दहशत कायम, भैंस के बच्चे का किया शिकार, वन विभाग का प्लान फेल

|
लखनऊ में बाघ की दहशत कायम, भैंस के बच्चे का किया शिकार, वन विभाग का प्लान फेल

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा के जंगल में बाघ की हलचल लगातार बरकरार है. बाघ की खोजबीन में 35 टीमें लगी हुई हैं. 3 दिनों से बाघ की गतिविधि जंगल तक ही सीमित है, वह गांव की ओर नहीं गया है. जंगल के सीमवर्ती गांवों में ग्रामीण भय के साये मे जीवन यापन कर रहे हैं. घरों से निकलने पर ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, बाघ जंगल में लागतार शिकार कर रहा है. पहले उसने नीलगाय का शिकार किया, फिर शनिवार को सांड़ पर हमला किया. अब रविवार रात बाघ ने पिंजरे के पास बंधे भैंस के बच्चे पर हमला कर जंगल में घसीट ले गया.

सोमवार काकोरी क्षेत्र के अंतर्गत उलरापुर गांव के करीब रहमान खेड़ा जंगल मे हर्बल अशोक वाटिका में कार्यरत संविदाकर्मी संजय यादव अन्य मजदूरों के साथ निराई कर रहे थे, तभी बाघ रहमान खेड़ा क्रॉसिंग की तरफ जाता दिखाई दिया. वन्य जीव को देखकर सभी मजदूर कमरे में छिप गये. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे एसडीओ हरिलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच मजदूरों से जानकारी करते हुए पदचिन्हों को देख बाघ के होने की जानकारी दी. जबकि बीते 3 दिनों से बाघ की गतिविधि गांवों की तरफ नहीं मिली है. अब वह जंगल में ही टहल रहा है. जंगल में बाघ की गतिविधि वन विभाग और संस्थान के कैमरों में कैद हुई है.

पूरे मामले पर डीएफओ सितांशु पांडे ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे के पास भैंस के बच्चे को बांधा गया था. रविवार रात करीब 200 मीटर दूर जंगल की तरफ बाघ पड़वे पर हमला कर घसीट ले गया. डीएफओ ने बताया कि चौथे ब्लॉक में रखे पिंजरे और वॉच टॉवर के आसपास का इलाका डेंजर जोन घोषित कर दिया गया है. इसी इलाके में बाघ की गतिविधियां सबसे ज्यादा पाई गई हैं. इसके साथ ही इलाके को नो गो जोन बनाया गया है. वॉच टॉवर से कानपुर प्राणी उद्यान के डॉक्टर नासिर निगरानी कर रहे हैं.

डीएफओ सितांशु पाण्डेय ने बताया कि 3 दिनों से बाघ ट्रैप कैमरे में कैद हो रहा था. जिसके बाद पिंजरे के बाहर भैंस के बच्चे को बांधा गया था, जिसका बाघ ने शिकार कर लिया. शिकार करते हुए बाघ कैमरे में कैद हुआ था. पिंजरे के पास दूसरा भैंस का बच्चा बांधा गया है, ताकि जब बाघ शिकार करने आए तो उसको ट्रेंकुलाइज किया जा सके. बाघ जंगल मे रहकर ही लगातार शिकार कर रहा हैं.

Tags

Share this story

featured

Trending