यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने संभाला कार्यभार, दिए खास निर्देश
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने शिक्षक दिवस के अवसर प्रयागराज स्थित कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। पहले ही दिन अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय काफी सक्रिय दिखी और सदस्यों के साथ कई घंटो तक बैठक की। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी करने का दिया निर्देश प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने काफी समय से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को बड़ी राहत देते हुए सबसे पहले भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।
10 दिन के अंदर बनेगा कैलेंडर प्रोफेसर पांडेय ने सदस्य डॉक्टर विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। इसके साथ ही 10 दिन के भीतर कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने पूर्व में गठित 9 कमेटियों का हाल जाना। पूर्व सचिव रत्नप्रिया और वित्त अधिकारी मधुलिका सिंह की अध्यक्षता में गठित संपत्तियों के हस्तांतरण और दस्तावेजों के निस्तारण की कमेटियों की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। इस पर अध्यक्ष ने नवनियुक्त सचिव मनोज कुमार और वित्त नियंत्रक अखिलेश पाठक को दोनों कमेटियों की जिम्मेदारी सौंपी है।
साक्षात्कार के लिए कमेटी गठित करते हुए रिपोर्ट मांगी इसके अलावा विज्ञापन संख्या 42 के तहत प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 पदों पर 2008 में शुरू हुई भर्ती में रिक्त 138 पदों पर साक्षात्कार के लिए कमेटी गठित करते हुए रिपोर्ट मांगी है। टीजीटी जीव विज्ञान और टीजीटी कला के लंबित साक्षात्कार के संबंध में भी इसी कमेटी से रिपोर्ट देने को कहा है। विधिक राय लेते हुए इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे।