Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी पर कैंची धाम में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

|
Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी पर कैंची धाम में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना 

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम नवमी के अवसर पर बाबा नीब करौरी की तपोस्थली कैंची धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि '॥ जय श्री राम॥ राम नवमी के शुभ अवसर पर बाबा नीब करौरी जी महाराज की तपोस्थली श्री कैंची धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। श्री हनुमान जी की कृपादृष्टि आप सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने लिखा कि 'मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत हमारी सरकार द्वारा श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बाईपास रोड, पार्किंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।'

आपको बता दें कि रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है। जो अप्रैल-मई माह में आता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।

भारत में इस बार रामनवमी का त्योहार विशेष महत्व रखता है। क्योंकि हाल ही में अयोध्या में भगवान श्री राम का बहुप्रतीक्षित मंदिर का निर्माण कर रामलीला को विराजमान किया गया। रामनवमी पूरे देश में हर्षोल्लाह से मनाई जा रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने राम नवमी के अवसर पर बाबा नीब करौरी की तपोस्थली कैंची धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है।

Tags

Share this story

featured

Trending