Uttarakhand Nikay Chunav: नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए भाजपा ने अपने 39 प्रत्याशियों की घोषणा की

|
Uttarakhand Nikay Chunav: नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए भाजपा ने अपने 39 प्रत्याशियों की घोषणा की

Dehradun: उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए दावेदारों की भीड़ उमड़ रही है। प्रदेश के 100 नगर निकायों में 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची में 78 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बीजेपी ने केवल नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के उम्मीदवारों की घोषण की है। अभी नगर निगम में महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना बाकी है। बीजेपी ने उत्तरकाशी, बड़कोट, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, देवप्रयाग, मसूरी, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, रामनगर, बाजपुर, लोहाघाट, नैनीताल, सितारगंज, खटीमा नगर पालिका परिषद के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

इसके अलावा मुनस्यारी, ढण्ढेरा, थलीसैंण, सुल्तानपुर पट्टी, नौगांव, स्वार्गाश्रम जौंक, गरुड़, सतपुली, पोखरी, नानकमत्ता, शक्तिगढ़, नंदानगर, कपकोट, द्वाराहाट, ऊखीमठ, इमलीखेला गुप्तकाशी, लंम्बगांव, कीर्तिगनर, भगवानपुर झबरेड़ा, तपोनव, गुलरभोज, लालपुर नगर पंचायत के लिए उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे। वहीं 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। जिसके बाद 23 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे। उसके बाद 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु होगी।

Tags

Share this story

featured

Trending