Uttarakhand News: बीजेपी ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें किसे मिला कहां से मौका

|
Uttarakhand News: बीजेपी ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें किसे मिला कहां से मौका

Dehradun: उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए दावेदारों की भीड़ लग रही है. प्रदेश के 100 नगर निकायों में 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने महापौर के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. महापौर के लिए 6 नामों की घोषणा की गई है.

gg

जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने हरिद्वार से किरन जैसल, श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा के नाम का ऐलान किया है. इस सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम आशा उपाध्याय का है. जिन्होंने 2 दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन किया है.

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे। वहीं 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। जिसके बाद 23 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे। उसके बाद 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु होगी।

Tags

Share this story

featured

Trending