Varanasi: केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने उन्नत नस्ल की मछलियों के एक लाख बीज नदी में छोड़े

Varanasi: केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने उन्नत नस्ल की मछलियों के एक लाख बीज नदी में छोड़े

Varanasi News: केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को चिताला मछली के एक लाख बीज नदी में छोड़े। वाराणसी के संत रविदास घाट पर आयोजित रिवर रैंचिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने समारोह में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 302.8 लाख रुपए की धनराशि का अनुदान भी वितरित किया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 12.32 लाख रुपये की धनराशि का अनुदान, कृषि क्रेडिट कार्ड के 10 लाभर्थियों को 18.1 लाख रुपये की धनराशि के ऋण का वितरण एवं 10 मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को भी पत्रक वितरित किया गया।

रिवर रैंचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत नदियों में मछलियों का बीज छोड़ा जाता है ताकि नदियों में अच्छी किस्म की मछलियों की मौजूदगी भी बरकरार रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने की।

कार्यक्रम में प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ, जिसमें मत्स्य विभाग के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के द्वारा अपनी-अपनी सेवाओं एवं उत्पादों का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में वाराणसी मण्डल के अतिरिक्त मण्डल प्रयागराज, मिर्जापुर एवं आजमगढ़ के 1000 मत्स्य पालकों ने हिस्सा लिया।

Share this story