आजमगढ़ में WHO की एकाउंट ऑफिसर पल्लवी सिंह की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़ में WHO की एकाउंट ऑफिसर पल्लवी सिंह की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Azamgarh: WHO के ऑफिस में बतौर अकाउंट ऑफिसर कार्य कर रही पल्लवी सिंह की संदिग्ध मौत हो गई। 26 वर्षीय पल्लवी सिंह, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली थी और फिलहाल वह आजमगढ़ शहर कोतवाली के सामने कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थीं।

अकाउंट ऑफिसर पल्लवी सिंह की मृत्यु की सूचना पर परिजन शुक्रवार को जौनपुर से आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पल्लवी के जान पहचान के एक युवक पर ही जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पल्लवी सिंह का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे पल्लवी सिंह के मामा विनोद सिंह ने पल्लवी को जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी युवक ने सब कुछ पता लगा लिया था कि किराए के घर पर इस समय कोई नहीं है। माता-पिता नहीं है इसके बाद वह वहां पहुंचा था।

घटना के बाद उसकी बाइक और वह वहीं पर मिला। बताया कि पल्लवी के माता-पिता इस युवक से पल्लवी की शादी नहीं चाहते थे। बार-बार मना करते थे। पल्लवी के पिता प्रमोद कुमार सिंह आजमगढ़ शहर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि पल्लवी एक सप्ताह से किराए के मकान में अकेली रहती थी।

पल्लवी के पिता ने बताया कि 20 फरवरी 2024 को उनकी बेटी की शादी होने थी। लेकिन, उससे पहले ही उसकी मृत्यु की खबर उन्हें मिली। पुलिस को बताया कि जैसे ही बेटी की मौत की खबर मिली तो वह उसके Room पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पिछले एक सप्ताह से उनकी बेटी के पास गौरव आकर रह रहा था।

वह बुलेट बाइक से आता था और बेटी की मौत के समय भी वह (गौरव) वहीं पर था। बताया कि उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। पल्लवी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गौरव कुमार, चंदन, गौरव की मां रंभा सिंह ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि पल्लवी सिंह का पोस्टमार्टम करा दिया गया और पीएम रिपोर्ट में अभी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ। फिलहाल, बिसरा को प्रिजर्व किया गया, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। इस मामले में प्वाइजनिंग है या अन्य किसी कारण से डेथ हुई है, स्पष्ट कारण जानने के लिए जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और विधवत जांच की जा रही हैं।

 

Share this story