उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मुजफ्फरपुर में आगमन आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अपने माता-पिता की स्मृति में किया वृक्षारोपण

|
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मुजफ्फरपुर में आगमन आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अपनी माता-पिता की स्मृति में वृक्षारोपण किया

Muzaffarpur: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मंगलवार (24 जून) को मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं. वे भगवानपुर स्थित ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे, जिसमें शिक्षा और प्रबंधन के क्षेत्र में कॉलेज के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा.

जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सबसे पहले पटना पहुंचेंगे और वहां से वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. भगवानपुर चौराहा से पताही एयरपोर्ट रोड तक अतिक्रमण हटाकर सड़कों को चौड़ा किया गया है, जिलाधिकारी सुब्रत सेन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिससे वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे भगवानपुर क्षेत्र का कायाकल्प हो गया.

सीएम नीतीश ने किया स्वागत

कार्यक्रम स्थल को घोषित किया गया रेड जोन

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कार्यक्रम स्थल को अस्थायी रूप से रेड जोन और नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है. तिरहुत क्षेत्र के आयुक्त, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से विधि-व्यवस्था की समीक्षा की.

अपनी माता-पिता की स्मृति में वृक्षारोपण किया

बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्र, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति और राष्ट्रीय हस्तियां शामिल होंगी. उपराष्ट्रपति के दौरे से न केवल कॉलेज बल्कि पूरे मुजफ्फरपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम के शिक्षा और विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होने की उम्मीद है.वही निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि 24 जून को देश के महामहिम उपराष्ट्रपति का मुजफ्फरपुर में आगमन होना है जिसमें वह सबसे पहले पताही हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे फिर सड़क मार्ग से होते हुए वह एलएन मिश्रा कॉलेज पहुंचेंगे जहां पर पूरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।  

वही कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद महामहिम उपराष्ट्रपति वापस सड़क मार्ग से पताही हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे वही उनके पूरे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  वहीं पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि 24 जून को देश के उपराष्ट्रपति का मुजफ्फरपुर में आगमन होना है।  उनके पूरे कार्यक्रम को लेकर तमाम जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।  साथ ही जिले के वरीय अधिकारी लगातार पूरे कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए है।  

Tags

Share this story

featured

Trending