उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मुजफ्फरपुर में आगमन आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अपने माता-पिता की स्मृति में किया वृक्षारोपण

Muzaffarpur: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मंगलवार (24 जून) को मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं. वे भगवानपुर स्थित ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे, जिसमें शिक्षा और प्रबंधन के क्षेत्र में कॉलेज के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा.
जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सबसे पहले पटना पहुंचेंगे और वहां से वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. भगवानपुर चौराहा से पताही एयरपोर्ट रोड तक अतिक्रमण हटाकर सड़कों को चौड़ा किया गया है, जिलाधिकारी सुब्रत सेन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिससे वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे भगवानपुर क्षेत्र का कायाकल्प हो गया.
सीएम नीतीश ने किया स्वागत
Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar was welcomed by Shri Nitish Kumar Ji, Hon'ble Chief Minister of Bihar, Shri Samrat Choudhary Ji, Hon'ble Deputy Chief Minister of Bihar, Shri Vijay Choudhary Ji, Hon'ble Minister, Government of Bihar and other dignitaries on his… pic.twitter.com/ahlE5o2TA9
— Vice-President of India (@VPIndia) June 24, 2025
कार्यक्रम स्थल को घोषित किया गया रेड जोन
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कार्यक्रम स्थल को अस्थायी रूप से रेड जोन और नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है. तिरहुत क्षेत्र के आयुक्त, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से विधि-व्यवस्था की समीक्षा की.
अपनी माता-पिता की स्मृति में वृक्षारोपण किया
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने आज मुजफ्फरपुर, बिहार स्थित एल.एन. मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के परिसर में अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती केसरी देवी जी एवं स्वर्गीय पिता श्री गोकल चंद जी की स्मृति में वृक्षारोपण किया। #एकपेड़माँकेनाम #एकपेड़पिताकेनाम @mishranitish pic.twitter.com/GClUwGShkx
— Vice-President of India (@VPIndia) June 24, 2025