इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री याईर लापिड ने की मंत्रिमंडल की पहली बैठक, एक नवंबर को फिर से होंगे चुनाव
इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री याईर लापिड ने पदभार संभालने के बाद रविवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता की और देश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद एक काम करने वाली सरकार का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता के चलते चार साल में पांचवीं बार चुनाव होने जा रहा है. बैठक में लापिड, पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के नजदीक बैठे थे. उन्होंने चेतावनी दी कि इजराइल अपनी रक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है. लापिड के इस बयान से पहले इजराइल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्ला के तीन मानवरहित विमानों को मार गिराया.
लापिड ने पिछले हफ्ते संभाला था प्रधानमंत्री का पदभारलापिड ने पिछले साल हुए समझौते से बनी गठबंधन सरकार के तहत पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था. पहले बेनेट ने सरकार की अगुवाई की लेकिन कई सांसदों के साथ छोड़ने और अन्य कारणों से उन्हें पद से हटना पड़ा. इससे संसद खुद ही भंग हो गई जिससे नए चुनाव की जरूरत पड़ी और लापिड को सत्ता सौंप दी गई.
इजराइल में एक नवंबर को फिर से होंगे चुनाव
इजराइल में एक नवंबर को फिर से चुनाव होंगे. लापिड ने कहा, ‘आगामी महीनों में हमारा लक्ष्य इस प्रकार सरकार चलाना होगा कि वह चुनाव प्रचार ना लगे. इजराइल के नागरिक एक काम करने वाली सरकार के हकदार हैं.’ गौरतलब है कि नफ्ताली बेनेट इजराइल के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे हैं. उनकी सरकार गठन होने के एक साल बाद ही गिर गई.
बेंजामिन नेतन्याहू को अपदस्थ कर बेनेट की सरकार बनी थी
इजराइल के इतिहास में सबसे लंबे समय 12 साल तक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपदस्थ कर बेनेट की सरकार बनी थी. इसके लिए अलग-अलग विचारधारा की आठ पार्टियां एकजुट हुई थीं. संसद को भंग करने के प्रस्ताव का 92 सदस्यों ने समर्थन किया था जबकि किसी सदस्य ने इसका विरोध नहीं किया. आम चुनाव अब एक नवंबर को होंगे.

