दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना का ये नया ओमाक्रॉन म्यूटेंट, वैज्ञानिक भी हैरान
नई दिल्ली: तेजी से बदलते कोरोना वायरस ने एक और सुपर संक्रामक ओमाक्रॉन म्यूटेंट को जन्म दिया है। इस म्यूटेंट के सामाने आने के बाद चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिक हैरान हैं।
यह उनके लिए एक चिंता का विषय है। क्योंकि ये म्यूटेंट सबसे पहले भारत में पाया जाता और बाद में अमेरिका सहित कई अन्य देशों में इस वायरस से संक्रमण के मामले पाए जाते हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि BA.2.75 नामक वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। नया म्यूटेंट कोविड टीकों और कोविड संक्रमण के दौरान लोगों में कोरोना को लेकर बनी एंटीबॉडी को खत्म करने में सक्षम हो सकता है। हालांकि साइंटिस्ट अभ तक इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि ये विश्व स्तर पर BA.5 सहित अन्य ओमीक्रॉन वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है या फिर नहीं।
अमेरिका के मिनेसोटा के रोचेस्टर में मेयो क्लिनिक में क्लिनिकल वायरोलॉजी के निदेशक मैथ्यू बिन्नीकर ने कहा है कि अभी कोरोना के नए म्यूटेंट BA.2.75 के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन ऐसा लगता है कि इस वायरस के संक्रमण की रफ्तार भारत में काफी तेज है। उन्होंने कहा कि ये हालांकि बीए.5 से आगे निकल पाएगा या नहीं यह अभी तय नहीं हो पाया है।
वहीं नई दिल्ली में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-IGIB) के वैज्ञानिकों ने भी कोरोना के नए म्यूटेंट BA.2.75 को लेकर चिंता व्यक्त की है। सीएसआइआर के वैज्ञानिक लिपि ठुकराल का कहना है कि कोरोना के लेटेस्ट म्यूटेंट के संक्रमण के मामले भारत के कई राज्यों में देखे गए हैं। यह अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है। यह ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा सहित लगभग 10 अन्य देशों में भी पाया गया है। यू.एस. के पश्चिमी तट पर हाल ही में दो नए मामले BA.2.75 के आए हैं।

