Xi Jinping Hong Kong Visit: 25वें वर्षगांठ पर हांगकांग दौरे पर जाएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, नई सरकार के गठन में लेंगे हिस्सा, मीडिया कवरेज पर रोक

|
Xi Jinping Hong Kong Visit: 25वें वर्षगांठ पर हांगकांग दौरे पर जाएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, नई सरकार के गठन में लेंगे हिस्सा, मीडिया कवरेज पर रोक 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह हांगकांग को चीन को सौंपे जाने के 25वें वर्षगांठ के मौके पर हांगकांग के दौरे पर जाएंगे.

कोरोना महामारी शुरुआत के बाद से जिनपिंग का यह पहला विदेश दौरा होगा. इस दौरान वो शहर के नए नेता जॉन ली के शपथग्रहण समारोह में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान हांगकांग अथॉरिटी ने इस कार्यक्रम में मीडिया संस्थानों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. प्रतिबंधों के लिए अधिकारियों ने कोरोना महामारी और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है जिसमें वो सभी संस्थान भी शामिल हैं जो सरकारी प्रेस कांफ्रेंस में अक़्सर हिस्सा लेने पहुंचते हैं.

 रिपोर्ट के मुताबिक़, जिनपिंग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सेंट्रल कमेटी के महासचिव और सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के अध्यक्ष हैं, जो हांगकांग स्पेशल एडमनिस्ट्रेटिव रिजन की सरकार के छठे कार्यकाल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.”

इस दौरान कुछ ब्रोडकास्टर्स को ही प्रवेश की इजाज़त होगी जिसके लिए ऑथोरिटी की तरफ से एक लिस्ट भी जारी की गई है. .

बीजिंग में मुलाक़ात के दौरान जिनपिंग ने जॉन ली को उनके चुनाव जीतने और केन्द्र सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति पर बधाई दी थी. ली हांगकांग में चीन द्वारा नियुक्त सुरक्षा अध्यक्ष थे जिन्होंने लोकतांत्रिक आंदलोन को दबाने में बड़ी भूमिका निभाई. 64 वर्षीय ली जॉन कैरी लेम की जगह 1 जुलाई को मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद ग्रहण करेंगे.

ग़ौरलतब है कि हांगकांग पहले एक ब्रिटिश कॉलोनी हुआ करता था जिसकी संप्रभुता ब्रिटेन ने 1 जुलाई 1997 को चीन को सौंप दिया था. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसी मौक पर करीब ढाई साल बाद चीन से बाहर दौरे पर जाएंगे. महामारी से पहले जिनपिंग ने जनवरी 2020 में म्यांमार का दौरा किया था.

Tags

Share this story

featured

Trending