WHO ने कोरोना को अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर माना खत्म

|
WHO ने कोरोना को अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर माना खत्म 

Covid 19: पिछले तीन सालों से दुनियाभर में कोरोना  का जमकर कहर देखने को मिला है. इस खतरनाक संक्रमण के चलते करोड़ों लोगों की मौतें भी हुई हैं. कोविड 19 से सभी देशों में हालात खराब हुए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को दुनियाभर के लिए खतरा बताया था. इसको ग्लोबल महामारी घोषित किया था. इस महामारी से को लेकर अब एक राहत भरी खबर मिली है. WHO ने कोरोना को अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर खत्म माना है. सीधे शब्दों में कहें तो अब कोरोना की बीमारी वैश्विव आपातकालीन स्थिती वाली बीमारी नहीं रही है.

दुनियाभर में कोविड का जोखिम कम हो गया है, हालांकि WHO ने अभी इस महामारी के खात्मे की घोषणा नहीं की है, लेकिन ये माना है कि अब कोविड से इमरजेंसी वाले हालात नहीं हैं. यानी ये बीमारी बनी रहेगी, लेकिन इससे मौतों का खतरा नहीं है. यानी अब कोविड का इंटरनेशनल लेवल पर वैसा रिस्क नहीं है, जो पहले था, हालांकि फिर भी वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है.

जनवरी 2020 में WHO ने कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. उस दौरान सभी देशों को इस बीमारी से बचाव और इसके संक्रमण को रोकने के लिए कहा गया था. WHO में शामिल सभी 196 देशों को कोविड से बचाव की गाइलाइन्स को फॉलो करना था.हालांकि अब इसको ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर खत्म माना है.

महामरी विशेषज्ञ डॉ. जुगल किशोर का कहना है कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर खत्म माना गया है. इसका मतलब ये है कि अब दुनियाभर के लिए इस बीमारी के कारम इमरजेंसी वाली स्थिति नहीं है. सभी देश अपने हिसाब से बीमारी की बचाव और रोकथाम कर सकते हैं. अगर किसी इलाके में संक्रमण बढ़ता है तभी कोविड प्रोटोकॉल को लागू करने की जरूरत है.

कोविड को अब वैश्विक स्तर पर खतरनाक नहीं माना गया है, हांलकि अभी WHO ने अभी इसको दुनियाभर में महामारी के रूप में खत्म नहीं माना है. इसक सीधा मतलब यह है कि कोविड से आपात स्थिति अब नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये बीमारी हमेशा के लिए खत्म हो गई है.

Tags

Share this story

featured